एनटीपीसी विंध्याचल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता रैली का किया गया आयोजन

विन्ध्य नगर,भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में एकता रैली का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब प्रांगण में सरदार पटेल जी की चित्र पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री श्री ई. सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान परियोजना के सभी महाप्रबंधकजनों, सुहासिनी संघ की सदस्याओं, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पटेल जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) तथा महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इसके उपरांत यह एकता रैली परियोजना के विंध्य क्लब से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल होते हुये मुन्ना गैरेज से वापस हॉस्पिटल के रास्ते से ही विंध्य क्लब पर समाप्त हुई। यह वॉकथॉन राष्ट्रीय एकता का प्रतीक था और अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अथक प्रयासों के लिए एक श्रद्धांजलि थी।
इस दौरान राष्ट्रीय एकता, भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबन्धित नारों से आसमान गूज़ उठा। इस अवसर पर विंध्य क्लब प्रांगण में सभी लोगों ने मानव शृंखला बनाकर (Human Chain) बनाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper