एसआरएमएस रिद्धिमा में कथक के विद्यार्थियों और गुरुओं की भावपूर्ण प्रस्तुति “फाल्गुन आयो रे”
बरेली,18 मार्च । श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में कल रिद्धिमा के कथक गुरुओं और उनके शिष्यों ने “फाल्गुन आयो रे” कार्यक्रम में अपने भावों के जरिये फाल्गुन का स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ चलत वसंत पवन मतवारी पर कथक के विद्यार्थी करुण्य, नितारा, गौरिका, गार्वी, समीक्षा, अभया, रिद्म, नित्य, आराध्य, खुशी, आस्था, दीक्षा, मेघा, क्षमा और तृप्ता ने किया। पं.बिरजू महाराज की कंपोजीशन होरी खेलत है गिरधारी और ऋतु वसंत पर भी कथक के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य कला से प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। ताल वसंत पर कथक गुरुओं देवाज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशू शर्मा ने प्रस्तुत किया। पं.बिंदादीन लिखित होली गीत देखो होरी के खिलइया को प्रस्तुत करने विद्यार्थियों के साथ कथक गुरु भी मंच पर आए। कार्यक्रम में उमेश मिश्रा (सारंगी), कुंवर पाल (सितार), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), अमर नाथ (तबला) और सुमन बिस्वास (ढोलक), सूरज पांडेय (बांसुरी) ने अपने वाद्ययंत्रों के जरिये एवं गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे और प्रियंका ग्वाल ने अपने स्वरों से संगत देकर कथक के साधकों का साथ निभाया। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, गिरिधर गोपाल खंडेलवाल, डा. एमएस बुटोला, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा. अनुराग मोहन, डा. आलोक खरे, सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट