रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों का विदाई समारोह सम्पन्न
बरेली, 07 सितम्बर। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पांचाल संग्रहालय स्थित सभागार में कल विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों का विदाई समारोह संपन्न हुआ, जिसमें प्रोफेसर रज्जन कुमार , प्रोफेसर एस एम सिंह, प्रोफेसर एम के सिंह, प्रोफेसर रश्मि अग्रवाल ,प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव और डॉ अशोक कुमार सिंह ( Clinical Psychology) को पुष्प गुच्छ देकर, शॉल ओढ़ाकर उन्हे ज्ञान गौरव सम्मान से सम्मानित किया। सभी का स्वागत शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० यशपाल सिंह ने किया।इस समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर के०पी० सिंह जी रहे और उनका स्वागत प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती जी ने पुष्प गुच्छ देकर किया किया । मंच का संचालन डॉ० इरम नईम ने किया। सम्मानित सेवानिवृत शिक्षकाें ने अपने अनुभव साझा किए।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ०प्रेम पाल सिंह ने अपनी पंक्तियों के माध्यम से शिक्षकों की आशाएं और अपने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं आदरणीय कुलपति जी के सम्मान में कुछ पंक्तियां समर्पित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकों के प्रति एवं प्रेस मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट