Top Newsउत्तर प्रदेश

आला हजरत के उर्स पर कानून व्यवस्था के संबंध में उर्स के आयोजकों एवं अधिकारीगणों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 11 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस आगामी दिनांक 29, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले आला हजरत के उर्स पर कानून व्यवस्था के संबंध में उर्स के आयोजकों एवं अधिकारीगणों के साथ बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों व उर्स के आयोजकों से कहा कि उर्स-ए-आला हजरत के साथ ही 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का भी आयोजन है, ऐसे में उर्स सम्बंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करा लिया जाये, जिससे दोनों आयोजनों शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हों और किसी प्रकार की समस्या ना आये।

बैठक में बताया गया कि पुलिस भर्ती परीक्षा व उर्स-ए- आला हजरत समान तिथियों में पड़ने के कारण सात परीक्षा केन्द्रों में तब्दीली की गयी है, सम्बंधित अधिकारी जिन विद्यालयों से परीक्षा केन्द्र हटाये गये हैं उसकी सूची तथा उर्स में आने वाले जायरीनों के लिये निर्धारित की गयी पार्किंग की सूची उर्स के आयोजकों को उपलब्ध करा दें।

बैठक में नगर निगम को निर्देश दिये गये कि उर्स-ए-आला हजरत पर्व के      दृष्टिगत सड़कों की साफ-सफाई, इस्लामियां ग्राउण्ड में गड्ढ़ों का भरान, शौचालय की व्यवस्था, मोबाइल टॉइलेट व पेयजल, बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में उर्स के बाद व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था आदि करवा दी जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि विद्युत सम्बंधी व्यवस्थाओं को दुरस्त कर लें, स्ट्रीट लाईट यदि कहीं खराब हैं तो ठीक करा ली जायें।

बैठक में निर्देश दिये गये कि ट्रॉफिक व्यवस्था के अन्तर्गत बड़े वाहनों के लिये रुट डायवर्जन किया जाये, जिससे शहर में जाम की स्थिति ना बने। पार्किंग स्थलों की सूची उर्स आयोजकों दी जाये। चौपला से आगे की ओर छोटे वाहनों को भी प्रतिबंधित किया जाये।

बैठक में बताया गया कि इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज में एक जर्जर बिल्डिंग है, वहां सुरक्षा के इंतजाम किये जायें, जिससे कोई प्रतिकूल बात ना हो। जिस पर निर्देश दिये गये कि स्कूल के प्रबंधक से बात कर जर्जर बिल्डिंग बैरिकेडिंग करवाई जाये तथा  संकेतक बोर्ड लगवाया जाये कि ‘‘इधर खतरा है ना जाये‘‘।

बैठक में बताया गया कि दिनांक 29 अगस्त को गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलती है इसलिये विशेष सतर्कता बरती जाये, झण्डा जुलूस व शोभायात्रा अलग-अलग समय पर निकाली जाये। निर्देश दिये गये कि शोभायात्रा की परमिशन देते समय लगने वाले डीजे की लम्बाई व चौड़ाई का स्पष्ट खुलासा कर दें और उससे बड़ा साइज का डीजे लगाने ना पाये, जिससे विगत वर्ष जैसी समस्या सामने ना आने पाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि उर्स में आने वाले जायरीनों को एडवाइजरी जारी कर दी जाये कि बस/रेलवे स्टेशन पर ज्यादा देर तक ना रुकें, जिससे एक साथ भीड़ एकत्र ना हो और आने-जाने वालों को असुविधा ना हो।

बैठक में उर्स आयोजकों से अपील की गयी कि किसी प्रकार की कोई नई परम्परा न डाली जाये तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। कोई भी भ्रामक पोस्ट मैसेज, सोशल मीडिया में न डालें, निकटवर्ती देशों में हुई घटनाओं को लेकर किसी प्रकार की बयानबाजी ना की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण व सम्मानित नागरिक गणों में सुबहानी मियां व जनार्दन आचार्य उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper