Friday, July 11, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल में डॉक्टर्स डे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

आज १ जुलाई २०२५ को सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा कक्षा ११ ( मानविकी वर्ग)के द्वारा संचालित की गई। जहां छात्रों ने चिकित्सकों की निस्वार्थ सेवा भाव , निष्ठा,आवश्यकता पर अपने विचार नाटिका के रूप में प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने समाज में चिकित्सकों की भूमिका, योगदान,उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर कक्षा ८ से रिद्धिमन राजपूत और कक्षा ९ के उज्ज्वल ने एलकेजी के छात्रों के साथ गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जाकर चिकित्सकों से भेंट की ,उनके अनुभवों को जाना और धन्यवाद के रूप में कार्ड्स और पुष्प प्रदान किए।इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल ने भी छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को मानवीय मूल्यों के विषय में बताया।