पुरुषों का पेशा अपनाने वाली महिलाओं को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने किया सम्मानित


बरेली , 22 सितंबर। शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, संस्कृति, संपर्क, खेल और सम्मान को समर्पित सामाजिक संस्था जायंट्स ग्रुप आफ बरेली की ओर से 17 सितंबर से 23 सितंबर के बीच “जायंट्स सप्ताह” आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विशुद्ध रूप से पुरुषों के परंपरागत पेशे में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नारी शक्ति सम्मान समारोह हुआ। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने नारी शक्ति सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान, अंगवस्त्र और गिफ्ट प्रदान कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
सम्मान समारोह शाम चार बजे बरेली क्लब में आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जायंट्स ग्रुप आफ बरेली के अध्यक्ष आशीष सिंघल, लेडीज विंग की प्रेसिडेंट कोमल कपूर, भावना सिंघल, अंकिता सक्सेना, जायंट्स वीक कोआर्डिनेटर मनोज अग्रवाल और मनोज कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन किया। कमिश्नर ने जायंट्स सप्ताह के दौरान आयोजित जनसेवा के कार्यक्रमों की प्रशंसा की, उन्होंने सम्मान समारोह के कांसेप्ट को सराहा और सम्मान हासिल करने वालों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सच मायने में रूढ़ियों को तोड़ने वाली आप लोग ही हैं. आप उन क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जिनमें पुरुषों का दबदबा था। आप रोल माडल बन कर नये मानक स्थापित कर रही हैं। नारी समाज आपसे प्रेरणा लेगा। पुरुषों को चुनौती देने के लिए आप सभी को बधाई। शुभकामनाएं।
इससे पहले आशीष सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया। क्लब की गतिविधियों के साथ सम्मान समारोह की जानकारी दी और सम्मान हासिल करने वाली विभूतियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जायंट्स क्लब एकमात्र ऐसा अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जिसका मुख्यालय अपने देश में है। इससे जुड़कर हम सब जागरुक नागरिक के रूप में समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं। समारोह के अंत में कोमल कपूर ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता सक्सेना ने किया। इस मौके पर जायंट्स ग्रुप आफ बरेली के डायरेक्टर आफ फाइनेंस शैलभ अग्रवाल, जायंट्स वीक को-आर्डिनेटर मनोज अग्रवाल और मनोज कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रजनीश मलिक, रूपेश मलिक, विभोर गोयल, पुनीत सक्सेना, अमित अग्रवाल, असित महेश्वरी, पुनीत बंसल, रोहित अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, विवेक सरन अग्रवाल, कोमल कपूर, संगीत सरन, नम्रता महेश्वरी और संगीता मलिक मौजूद रहीं। कार्यक्रम में निम्न महिलाओं को सम्मानित किय गया–
1- कुमारी दीक्षा श्रीवास्तव, बाइक राइडर , 2- कुमारी रीतिका दयाल, परिचालक, बरेली डिपो , 3- कुमारी अनुभा सक्सेना, फोटोग्राफर , 4- कुo मुस्कान दीक्षित, रिपोर्टर, आईनेक्स्ट ,
5- कुमारी प्रज्ञा पांडेय, सीनियर असिo लोको पायलट, पूर्वोत्तर रेलवे,
6- कुमारी सुप्रिया सिंह, सीनियर असिo लोको पायलट, पूर्वोत्तर रेलवे,
7- कुमारी आस्था आनंद, असिस्टेंट लोको पायलट, पूर्वोत्तर रेलवे
8- कुमारी सनोबर फरीदी, सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट, पूर्वोत्तर रेलवे
9- श्रीमती शिव धारा, डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर, पूर्वोत्तर रेलवे
10- श्रीमती फरहा खान, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, शुभि पेट्रोल पंप
11- श्रीमती सोनी सिंह, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, शुभि पेट्रोल पंप, 12- श्रीमती आकांक्षा, मैनेजर, शुभि पेट्रोल पंप ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper