पेट परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित

 

बरेली ,20 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल 28 व 29 अक्टूबर, 2023 को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PreliminaryEligibity Test-PET)-2023 को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PreliminaryEligibity Test-PET)-2023 की लिखित परीक्षा (शनिवार व रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु जनपद में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिस पर 16320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। उन्होंने अवगत कराया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में हैं और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त दो सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में तैनात किये गये हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा से दो घंटे पूर्व से दिया जायेगा तथा परीक्षा आरम्भ होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया जायेगा। उक्त समय के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र व एक पहचान पत्र लेकर अवश्य आये। परीक्षा केन्द्र पर क्लाक रूम व हेल्पडेस्क की व्यवस्था भी की जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिस तरफ से प्रश्न पत्र बांटे जायें, उसी तरफ से उत्तर पुस्तिका संलग्न करें, जिससे सभी परीक्षार्थी को बराबर समय मिले। स्कूल की घड़ियों का समय मिला लिया जाये सभी में एक समान समय हो। प्रश्न पत्र खोलते समय उतने ही लोग उपस्थित रहे, जितने लोग नामित हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित रहे। केन्द्र व्यवस्थापक अपने हस्ताक्षर से कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये परीक्षा केन्द्रों के अन्दर इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना पूर्णतयः प्रतिबंधित किया जाये, परीक्षा कक्षों में लाइटों की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए और जनरेटर भी तैयार रखें। सीटिंग प्लान गोपनीय रखा जाये। परीक्षा केन्द्र के आस पास की फोटोकापी आदि की दुकानें निर्धारित समयावधि हेतु बंद करा दिया जाये।

बैठक में मुख्य विकास जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, सम्बंधित विद्यालय के प्रतिनिधिगण, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper