आईवीआरआई में चल रहे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

 

बरेली , 14 अक्टूबर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली के एग्री-बिजनेस इन्क्युबेशन एबीआई केन्द्र तथा पशु पोषण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय पशु आहार प्रौद्योगिकियों से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का कल समापन हो गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत के चार विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से आए 09 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर पशु पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डा एल सी चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को पशु आहार प्रौद्योगिकियों से जुड़ी नवीन जानकारियां तथा नवीन तकनीकों अवगत कराया गया तथा इन्हे नवीन तकनीकियों को कैसे हम अपने व्यवसाय में अपना कर कैसे एक सफल उद्यमी बन सकते है के बारे में भी बताया गया I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 व्याख्यान के साथ साथ प्र्योगात्मक जानकारी भी प्रदान कि गयी ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजु काला, वैज्ञानिक पशु पोषण विभाग ने किया I उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पशुओं का पोषण महत्वपुर्ण तत्वों का संपूरण, यूएमएमबी, सीसीएफबी एवं तरल संपूरको का निर्माण, विभिन्न पशुओं हेतु संतुलित आहार बनाने की विधियां, आहार की गुणवत्ता नियंत्रण, चारा संरक्षण, अपरंपरागत आहार का उपयोग, पशुधन उत्पादन में सुधार के लिए पोषक तत्वों का संरक्षण और पैकेजिंग एवं आहार भण्डारण, चारा प्रबंधन, नेटवर्किंग सपोर्ट इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने फीडबेक भी दिये ।
इस अवसर पर डॉ ए. के. वर्मा, डॉ नारायण दत्त, डॉ मुकेश सिंह , डॉ ए. जी. तेलंग, डॉ विश्व बंधु चतुर्वेदी, डॉ सुनील जाधव, डॉ हरीश यादव, डॉ नीता अग्रवाल एवं सुरेश कुमार और पुनीत चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper