हिन्दी हमारी अभिव्यक्ति का मजबूत आधार है : श्री राकेश पुरी, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक इफको आंवला इकाई

आंवला (बरेली) , 22 सितम्बर। इफको आंवला इकाई में चल रहे हिन्दी सप्ताह का समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।   हिंदी के उत्तरोत्तर विकास के लिए आयोजित हिन्दी सामान्य जानकारी, निबंध, नारा प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दी सप्ताह के समापन पर पधारे मुख्य अतिथि आंवला इकाई के वरिष्ठ अधिकारी श्री राकेश पुरी ने हिन्दी प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा तक सीमित नहीं है यह हमारी अभिव्यक्ति का मजबूत आधार है।
इसके साथ हिन्दी के विकास पर बल देते हुए कहा कि यदि बच्चों और महिलाओं में हिन्दी के प्रति रुझान बढ़ा है तो हमें इसके लिए लिए निर्बाध रुप से कार्य करते रहना है। इस अवसर पर इफको कर्मियों व अधिकारियों को विभागीय कार्य में हिन्दी को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया गया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस सी गुप्ता, महाप्रबंधक श्री वेंकट एस के, महाप्रबंधक श्री पी वी के शास्त्री,संयुक्त महाप्रबंधक श्री नीरज राजेश,श्री अतुल गुप्ता, श्री हीरा लाल, श्री मुकेश खेतान, श्री ए एस चौहान, एवं अधिकारी संघ के महामंत्री श्री अनिल दुबे उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर पी सिंह ने किया एवं राजभाषा एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनीत कुमार शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इन लोगों को पुरस्कृत किया गया——केन्द्रीय विद्यालय इफको के छात्र – छात्राएं

वरिष्ठ वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में कोमल मौर्य,रौनक अली,अनवी सिंह, अर्पिता सिंह,पूजा

जूनियर वर्ग की हर्षित तिवारी,समृद्धि,भूमि बंसवार, हर्षवर्धन,शाश्वत

इफको परिवार की महिलाएं श्रीमती अंजली खेतान,श्रीमती संध्या मिश्रा,श्रीमती नीतू पुंडीर,श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती पायल सिंह,

इफको अधिकारी एवं कर्मचारी
हिन्दी नारा प्रतियोगिता में श्याम चंद्र पांडे, श्री पुनीत प्रकाश, श्री विक्रम, रोहित कृष्णा, श्री धीरज गांधी,

हिंदी निबंध प्रतियोगिता, श्री वेंकटेश सिंह, श्री नीरज राजेश, श्री राहुल रस्तोगी ,श्री अमित जौहरी ,श्री दीपक दीक्षित,

हिंदी सामान्य जानकारी प्रतियोगिता में श्री  देवेंद्र कलरा,श्री अतुल मिश्रा,श्री  भूपेंद्र कुमार, सौम्या पुंज, प्राची अग्रवाल, सौरभ गुप्ता आशीष निरंजन,श्री राहुल रस्तोगी । इन सभी को इकाई प्रमुख श्री राकेश पुरी ने पुरस्कार प्रदान किये। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper