कृषक बंधु गेहूँ का पंजीकरण कराएं और समर्थन मूल्य का करें लाभ प्राप्त  : जिला खाद्य विपणन अधिकारी

 बरेली, 12 जनवरी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद की प्रस्तावित तिथि 15 मार्च 2024 है। पिछले वर्ष 2125 रुपये प्रति कुन्तल गेहूँ के मूल्य में भारी वृद्धि करते हुए इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषकों का पंजीकरण 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो गया है, अभी तक 67 कृषकों ने पंजीकरण करा लिया है। कृषक बन्धु गेहूं विक्रय के पूर्व किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण करा सकते है। वर्तमान में स्थापित धान क्रय केन्द्रों से भी कृषक बन्धु पंजीकरण करा सकते हैं। धान खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। गेहूँ विक्रय हेतु ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें। बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि कृषक किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय (05814002279) या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या मण्डियों में तैनात विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कृषक बंधुओं से अपील की है कि गेहूँ पंजीकरण कराएं एवं समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।
                                            बरेलीसे अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper