श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवां दिन

 

बरेली ,17 मार्च । श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें दिन शनिवार को दोनों सेमीफाइनल मैच हुए। पहले सेमीफाइनल में साईं क्रिकेट एकेडमी ने आईके कलेक्शंस को 32 रन से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। जबकि दूसरे सेमी फाइनल में हल्द्वानी क्रिकेटर्स 26 रन से एसआरएमएस किंग्स को हरा कर फाइनल में पहुंचे। दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच सोमवार (18 मार्च) को सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 86 रन बनाने वाले हल्द्वानी क्रिकेटर्स के हिमांशु वालयान को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में 40 गेंदों पर आतिशी 84 रन बनाने वाले सागर रावत हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिए मैन आफ द मैच बने।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार सुबह पहले सेमीफाइनल में साईं क्रिकेट एकेडमी के कप्तान शुभम उपाध्याय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साईं की टीम ने छह विकेट खोकर 20 ओवर में 170 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज फिरोज खान (45 रन, 37 गेंद, 6 चौके), आयुष तंवर (10 रन, 8 गेंद, 2 चौके), हिमांशु बालयान (86 रन, 54 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के) और दीपक (14 रन, 8 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में आईके कलेक्शन ने भी तेजी से खेलना शुरू किया। 9 ओवर में एक विकेट के खोकर आईके कलेक्शन ने 82 रन बना लिए। लेकिन अगले ओवर में दूसरे विकेट के रूप में निशू पटेल (28 रन, 17 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) के रनआउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। इसके बाद आकाश कुमार (18 रन, 16 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), शुभ अग्रवाल (13 रन, 12 गेंद, 2 चौके) और अभिषेक द्विवेदी (10 रन, 10 गेंद, 1 चौका) ही कुछ संघर्ष कर सके। साईं क्रिकेटर्स की गेंदबाजी के कारण आईके कलेक्शन के सभी खिलाड़ी 18.3 ओवर में 138 रन बना कर पैवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज सोनू अधिकारी (36 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और मयंक मिश्रा (14 रन, 9 गेंद, 3 चौके) ने आईके के लिए आकर्षक पारी खेली। मैच में 5 छक्के और 9 चौकों के साथ 54 गेदों पर 86 रन बनाने वाले हिमांशु बालयान को मैन आफ द मैच चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनल में एसआरएमएस किंग्स के कप्तान अनंत भटनागर ने ने टॉस जीत कर हल्द्वानी क्रिकेटर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। हल्द्वानी के ओपनर्स ने तेजी से खेलते हुए पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 96 रन बना लिए। मैच के नौवें ओवर में माधव ने दीक्षांशु नेगी (31 रन, 27 गेंद, 5 चौके) को बोल्ड कर टीम के लिए पहला विकेट निकाला। इसके बावजूद हल्द्वानी के बल्लेबाजों ने रनरेट कम नहीं होने दिया, जिसकी बदौलत टीम ने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसमें सागर रावत (84 रन, 40 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के), अटल पलरिया (25 रन, 15 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), आयुश (11 रन, 3 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। किंग्स के लिए हर्ष राणा ने 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अपने चार ओवर में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। जवाब में एसआरएमएस किंग्स की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ा गई। तीसरे ओवर में ही माजिद तीन रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। 5वें ओवर में कप्तान अनंत भटनागर (10 रन, 8 गेंद, 1 छक्का) भी पैवेलियन लौट गए। टीम के लिए शिव कुमार राठी (20 रन, 11 गेंद, 1 चौके, 2 छक्के), हर्ष राणा (21 रन, 23 गेंद, 1 चौका), अनुज शर्मा (41 रन, 41 गेंद, 4 चौके) और अनंत वीर (44 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) ने टूर्नामेंट में बने रहने की काफी कोशिश की लेकिन जीत के लिए बढ़ते रनरेट से पार नहीं पा सके। अनुज शर्मा और अनंत वीर नाबाद रहे और टीम निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बना कर लक्ष्य से 26 रन पीछे रही। हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिए 40 गेंदों पर आतिशी 84 रन बनाने वाले सागर रावत को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper