रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


बरेली ,10 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र एवं महिला शिकायत प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग में हुआ जिसका विषय “ स्टैंड अप फॉर वुमन राइट” था | प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों सहित महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, उत्कर्ष कॉलेज, खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय, निहाल श्याम महाविद्यालय, स्प्रिंगडेल महिला महाविद्यालय, बरेली कॉलेज,बरेली, वीरांगना रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय , गंगाशील महाविद्यालय आदि के छात्र –छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व् मानव अधिकारों की जागरूकता से संबंधित सुंदर कलाकृतियां तथा स्लोगन प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता की संयोजक प्रोफेसर संतोष अरोरा, सह संयोजक डॉ. प्रिया सक्सेना तथा आयोजन सचिव डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. पूजा यादव तथा डॉ. तृप्ति खरे रही । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष महोदया प्रोफेसर रश्मि अग्रवाल, शिक्षक प्रोफेसर नालिनी श्रीवास्तव, डॉ. तरुण राष्ट्रीय, डॉ. कीर्ति प्रजापति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया | आयोजन में शोधार्थी शबिया, अनुराधा यादव, अनित कुमार श्रीवास्तव, उपवन कुमार, शिवी अग्रवाल, जगदीश कुमार, सत्य प्रकाश आजाद एवं इंदु कुमारी ने सहयोग किया ।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये |विजयी प्तातिभागियों को तीन जनवरी सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा |
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper