रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में मानव संसाधन कौशल पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

बरेली ,10 दिसम्बर। एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा मानव संसाधन कौशल पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन डॉ. अंकिता टंडन एचओडी मैनेजमेंट, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली द्वारा ऐस योर इंटरव्यू – द विनिंग एज पर एक मॉड्यूल शुरू किया गया था। डॉ. टंडन ने नौकरी के लिए साक्षात्कार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात की, जैसे- पोशाक, शारीरिक भाषा, मुद्रा और विभिन्न प्रश्नों के सही उत्तर जो आवश्यक नौकरी दिला सकते हैं। यह सत्र अत्यधिक संवादात्मक था जिसमें छात्रों ने संसाधन व्यक्ति द्वारा पूछे गए विभिन्न डमी प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता प्रो. तूलिका सक्सैना, प्रमुख एवं डीन, प्रो. त्रिलोचन शर्मा, डॉ. सौरभ वर्मा, समन्वयक डॉ. नम्रता यादव दास, डॉ. भावना सक्सैना, सुश्री वर्षा, श्री विजय अग्रवाल, श्री पारस संतोषी सहित अन्य ने की। .

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper