एसआरएमएस रिद्धिमा में नाटक ‘कनिंग इश्क’ का मंचन
बरेली , 05 फरवरी। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल अखिलेश शर्मा की कहानी ‘नई शताब्दी का प्यार’ पर आधारित नाटक ‘कनिंग इश्क’ का मंचन हुआ। इसका नाट्य रूपांतरण और निर्देशक सत्येंद्र त्रिवेदी ने किया। लखनऊ के थिंकिंग व्हाइल स्लीपिंग पिक्चर्स एंड थिएटर ग्रुप की ओर से प्रस्तुत इस नाटक में आधुनिक इश्क और पुराने जमाने के प्रेम को दिखाने का प्रयास किया गया। वह प्रेम जो ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में दिखता था, जिसमें नायक – नायिका के बीच निस्वार्थ और मासूमियत भरा प्रेम होता था। प्रेम करने वाले आज भी वही हैं, लेकिन आज इनके इश्क में स्वार्थ आ गया है। नाटक की कहानी इसकी मुख्य पात्र 22 वर्षीय दीपा के आसपास घूमती है। दीपा अमीर एडवोकेट विपिन सिंह की इकलौती संतान है। उसके पिता एमएलए का टिकट पाने की कोशिश कर रहे है। दीपा पॉवर, सरकारी नौकरी करने वाले लड़के से शादी करना चाहती है। इसीलिए आईएएस की तैयारी कर रहे और देखने में स्मार्ट जितेंद्र से इश्क करती है। आईएएस बन कर जितेंद्र दीपा के सपने को पूरा कर सकता है। अगर जितेंद्र आईएएस नहीं बन पाया तो दीपा उससे शादी नहीं करेगी। जितेंद्र भी दीपा से कभी प्यार नहीं करता अगर वह एक अमीर बाप की इकलौती संतान न होती। दीपा के पिता की दौलत हड़पने और उनके नाम का इस्तेमाल करने के लिए जितेंद्र भी दीपा से इश्क करने का ड्रामा करता है। हालांकि उसने भी आईएएस बन कर किसी आईएएस लड़की से ही शादी करने का फैसला किया है। पूरे नाटक में दीपा और जितेंद्र अपने- अपने स्वार्थ के लिए इश्क और शादी करने की साजिश करते दिखाई देते हैं। वास्तविक जीवन की तरह दोनों किसी एक जगह नहीं टिक पाते, क्योंकि उन्हें प्रेम नहीं चाहिए था। उन्हें बस पैसा – पॉवर चाहिए। अंत में दोनों के भेद खुल जाते हैं। नाटक में मंशिका, प्रत्युष मिश्रा, तनु पांडेय, सत्येन्द्र त्रिवेदी, आशीष कुमार, श्वेता यादव, अमित वेनवंशी, दीपाली यादव, सत्येन्द्र मौर्य, कनिष्का गुप्ता, अरबाज, आदर्श, शिवम, आदित्य, सौरभ कुमार, अर्णव दीक्षित, श्रेया गुप्ता ने अपने अपने किरदार बखूभी निभाए। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन और संस्थापक देव मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, सुभाष मेहरा, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट