“बरेली खादी महोत्सव-2023” में मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर आम जनमानस को अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों को क्रय करने की अपील की

 

बरेली, 19 दिसंबर। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विशप मण्डल इण्टर कॉलेज में आयोजित ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में कल मुख्य अतिथि फाईन आर्टस विभाग बरेली कालेज के प्रो0 एस0पी0 साहू ने खादी स्टाल, फर्नीचर, बासं-बेत, बनारसी साड़ियॉं, कश्मीरी शाल, बीकानेरी नमकीन, मिट्टी के कलात्मक उत्पाद, घरेलू दैनिक उपयोग में लाये जाने वाले बर्तन, जरी-जरदोजी, जलकुम्भी से तैयार उत्पाद, बेडाट एवं चादरों आदि विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। उन्होंने उद्यमियों को प्रोत्साहित एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों को क्रय करने की अपील की।

बरेली कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ‘‘कृष्ण भक्ति नृत्य’’ प्रस्तुत किया गया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रदर्शनी में आर्य पुत्री कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘स्व-सुरक्षा’’ शीर्षक तथा मौलाना आजाद इण्टर कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ‘‘बच्चों में मोबाइल फोन के दुप्रभाव’’ शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर की छात्राओं द्वारा ‘‘दे भक्ति गीत पर नृत्य’’ प्रस्तुत किया गया। सभी छात्रों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।

मुख्य अतिथि श्री साहू एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने छात्र-छात्राओं (प्रतिभागियों) तथा स्कूल के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper