उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्धिमा में संगीतमय नाटक सस्सी पुन्नू का शानदार मंचन

बरेली , 18 जुलाई। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल नई दिल्ली के रुबरू थिएटर ग्रुप ने संगीतमय नाटक सस्सी पुन्नू का मंचन किया। काजल सूरी लिखित और निर्देशित नाटक सस्सी पुन्नू पांच नदियों की धरती की दिल छूने वाली प्रेम कहानियों में से एक है। अविभाजित पंजाब की इस कहानी पर आधारित संगीतमय नाटक में दर्शकों को समृद्ध लोक संस्कृति से रुबरू कराया गया। इसमें शहज़ादा पुन्नू एक ख़्वाब देखता है जो सस्सी के रूप में उसकी ज़िंदगी में साकार होता है। उसे पाने के लिए वो धोबी का रूप भी धारण कर लेता है, लेकिन उसके बड़े भाई को ये रिश्ता बिलकुल मंजूर नहीं। शादी के दिन ही वो पुन्नू को धोखे से वापस अपने साथ ले जाता है। उसके प्यार में पागल सस्सी रेगिस्तान में पुन्नू और जस्सी अंत तक भटकते रहते हैं। एक दूसरे को खोजते ऐसी दो रूहें अमर हो जाती हैं। पंजाब के मनमोहन लोक संगीत से सजा यह संगीतमय नाटक दर्शकों को उसी धरती पर होने का एहसास दिलाता है। नाटक में जसकीरन चोपड़ा, अन्नु शर्मा, धर्म गुप्ता, शुभम शर्मा, मनन सूद, रवनीत कौर, आफताब, रोज़ सैनी, गीता सेठी, प्रियंका, संदीप कुशवाहा , दीपक सिंह, शुभम प्रधान, स्पर्श राय ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया। इसमें लाइट संचालन रविन्द्र ने, मेकअप मुहम्मद राशिद ने, नृत्य संरचना मनन सूद ओर संगीत संचालन शक्ति सिंह ने किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, एयर मार्शल (सेवानिवृत) डा. एमएस बुटोला, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------