Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

हथकरघा विभाग द्वारा संचालित ‘झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना‘ तथा ‘मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना‘ की परिक्षेत्र स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

बरेली, 30 नवम्बर। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित ‘झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना‘ एवं ‘मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना‘ की परिक्षेत्र स्तरीय कमेटी की बैठक मण्डलायुक्त कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में 78 अनुसूचित जाति के बुनकरों एवं 300 गैर अनुसूचित जाति के बुनकरों सहित पावरलूम के 18 बुनकरों को योजना का लाभ दिया जायेगा। योजना से लाभान्वित होने वाले बुनकरों में बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर तथा पीलीभीत जनपदों के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकर सम्मिलित है। योजनांतर्गत पावरलूम बुनकरों को मण्डल में पहली बार लाभान्वित किया जायेगा।

हथकरघा बुनकरों को दो हथकरघे स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा 60,000/- रूपये एवं हथकरघा कार्यशाला स्थापित करने के लिए 80,000/- रूपये का अनुदान दिया जायेगा। वहीं पावरलूम बुनकरों को दो सेमी ऑटोमेटिक पावरलूम स्थापित करने के लिये 1,80,000/- रूपये का अनुदान एवं पावरलूम कार्यशाला स्थापित करने के लिये 1,50,000/- रूपये का अनुदान दिया जायेगा। पावरलूम बुनकरों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

परिक्षेत्रीय कमेटी की बैठक में सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सर्वेश कुमार शुक्ला, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुधांशु शेखर, संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रतिनिधि, हथकरघा विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------