उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्पाइनल इंजरी सेंटर की 36वीं कार्यकारी समिति की बैठक में हुई सम्पन्न

बरेली,30 नवंबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल उत्तर प्रदेश स्पाइनल इंजरी सेन्टर बरेली की 36वीं कार्यकारी समिति की बैठक स्पाइनल इंजरी सेण्टर के भवन में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मण्डलायुक्त ने स्पाइनल इंजरी सेन्टर में मेडिकल स्टोर बनाये जाने एवं संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि 2019 से उनका मानदेय नहीं बढ़ा है, जिस पर मंडलायुक्त ने ए.सी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि शीघ्र उनका मानदेय बढ़ाया जाए। इसके अतिरिक्त ओ0पी0डी0 में जहां पर भी डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाए वहां एक टेक्नीशियन अवश्य बैठाया जाए एवं इसका प्रचार- प्रसार भी किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्पाइनल इंजरी सेंटर की आवश्यकता अनुसार 07 उपकरण क्रमशः 1- Digital Radiography Machine 500 MA (एक्स-रे), 2- 25 KVA Sound Proof D.G. set (विद्युत), 3-Traction Machine (फिजियो0), 4- Interferential Therapy (फिजियो0), 5- Ultrasonic Therapy (फिजियो0), 6- Long Wave diathermy instead of short wave diathermy (फिजियो0), 7- CPM Machine (फिजियो0) क्रय किये जायें।

स्पाइनल इंजरी सेन्टर की पुताई हेतु इसटीमेट बनाकर पुताई का कार्य कराया जाए एवं सेन्टर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर एक साईन बोर्ड लगाया जाए उसमें यह लिखा जाए कि मरीजों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही हैं तथा ओपीडी खुलने का समय भी दर्शाया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो लोग गरीब हैं उनका एक्स-रे निशुल्क किया जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉ0 अलका शर्मा सहित समस्त डॉक्टर उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------