उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग द्वारा मशरूम कल्टीवेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

बरेली, 30 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग द्वारा मशरूम कल्टीवेशन ट्रेंनिंग प्रोग्राम के तहत दिशा इंटर कॉलेज के विकलांग छात्र छात्राओं को मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण दिया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के मार्गदर्शन में स्वरोजगार उत्पन्न करने की मुहिम के तहत डॉ विजय कुमार सिन्हाल द्वारा विकलांग छात्र-छात्राओं को मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ विजय सिन्हाल ने बताया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मशरूम के बैग को बाजार में बेचकर जो जो धन अर्जित किया जाएगा उसके मुनाफे को दिव्यांग छात्र छात्राओं की शिक्षा हेतु लगाया जाएगा। मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला में दिव्यांगों को ऑयस्टर मशरूम से बनने वाले उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर दिशा इंटर कॉलेज की संस्थापक श्रीमती पुष्प लता गुप्ता ने दिव्यांगों को मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण देने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि हमें आशा है इससे दिव्यांग छात्र-छात्राएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे।दिशा इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री राहत हुसैन ने दिव्यांग छात्रों को मशरूम कल्टीवेशन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए पादप विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, डॉक्टर पंकज अरोड़ा ,डॉ ललित पांडे ने दिशा इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र व प्रशिक्षक डॉ विजय कुमार सिंहाल को बधाई दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में दिशा इंटर कॉलेज के शिक्षकगण शिक्षणेत्तर कर्मचारी वी पीएचडी छात्र सौरभ सिंह, कुमारी संगीता, विजेंद्र सिंह, आकाश कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------