मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के प्रथम दिन 1775 कार्मिको ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

बरेली, 11अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कल पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा से संबंधित निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन 1775 कार्मिको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण दो पालियों में प्रदान किया गया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज में प्रदान किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्वाचन प्रक्रिया की सम्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा निर्वाचन से पूर्व उपलब्ध करायी गयी समस्त अध्ययन सामग्री एवं प्रपत्रों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन कर जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना सुनिश्चित करें

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि  उक्त प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियो को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान दिवस की निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी तथा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट मशीनों को सील करने सहित निर्वाचन में प्रयोग होनी वाली समस्त सामग्री की पूर्ण जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान में सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें तथा पोलिंग बूथ पर समय से मतदान प्रारम्भ कराये। प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को एक-दूसरे से साझा करें तथा अपने घर का भोजन ही खाये। प्रशिक्षण में ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट को चलाने की, तैयार करने की, मॉक पोल की पूरी जानकारी दी गयी।

आज प्रदान किये गए मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित फरीदपुर क्षेत्र की सहायक अध्यापिका हंसा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper