Friday, July 11, 2025
Latest:
Top Newsराज्य

तेलांगना : सिगाची फार्मा कंपनी में विस्फोट में दो की मौत, 15 से 20 लोग घायल

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) की एक रासायनिक फैक्टरी (Chemical Factory) में विस्फोट (Explosion) की खबर आ रही है। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई अब भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। हादसे को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखा गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने फैक्टरी को पूरी तरह से ढक लिया। इस बीच तेलंगाना अग्निशमन अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि संगारेड्डी के मेडक में सिगाची फार्मा कंपनी, पासमैलाराम फेज 1 के एक रिएक्टर विस्फोट हुआ। मौके पर 11 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। करीब 15-20 लोग घायल हुए हैं।

कहां हुई घटना?
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैलारम फेज 1 इलाके में एक केमिकल फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं।

कितनों के घायल होने की खबर?
तेलंगाना के दमकल अधिकारियों ने बताया, ‘घटना सिगाची फार्मा कंपनी, पासमैलारम फेज 1 में हुई। 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। करीब 15-20 लोग घायल हुए हैं।’

‘घटनास्थल से कोई शव नहीं मिला’
इस बीच प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है। अभी तक उन्हें घटनास्थल से कोई शव नहीं मिला है। संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘अभी तक हमें कोई शव नहीं मिला है। बचाव अभियान जारी है। हम कुछ समय में अपडेट करेंगे।’