एसआरएमएस रिद्धिमा में हास्य नाटक ‘ऑल इडियट्स’ का मंचन
बरेली,27 मई। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल दिल्ली के श्री उमापति थियेटर ग्रुप ने हास्य नाटक ‘ऑल इडियट्स’ का मंचन किया। पंडित भूषण के हास्य नाटक बुरे फंसे पर आधारित और एसपी सिंह सेंगर निर्देशित नाटक ‘ऑल इडियट्स’ में हास्य और व्यंग्य के जरिए में सरकारी कामकाज की अव्यवस्था और समाज में मौजूद क्राइम को दर्शाया गया।
‘ऑल इडियट्स’ की कहानी सीआईडी डिपार्टमेंट में कार्यरत डीएसपी और उनकी टीम की गतिविधियों पर आधारित है। डीएसपी अपनी अनपढ़ पत्नी के रवैये और बेटी की आवारागर्दी से खासे परेशान हैं। बेटी पैसों के लालच में लेडी गैंग से जुड़कर तस्करी करती है। डीएसपी घर और आफिस में इडियट्स के झुंड से घिरे हैं। डीएसपी को लेडी गैंग को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है। यह लेडी गैंग शहर में स्मगलिंग और चोरी की बड़ी वारदातें को अंजाम दे रहा है। गैंग की मुख्य सरगना डिम्पल अपने ठिकाने से ही अपने गुर्गों से सभी गैर कानूनी कामों को देने में माहिर है। सीआईडी टीम उसके ठिकाने को खोज निकालने में सफल हो जाती है, लेकिन सबूत न होने के कारण गिरफ्तार डिंपल को गिरफ्तार नहीं कर पाती। डिंपल के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए डीएसपी एक योजना बनाता है और अपने दो अफसरों को नौकर के रूप में गैंगस्टर के यहां भेज देता है।
दोनों अफसर सबूत जुटाने में सफल हो जाते हैं, लेकिन समस्या तब आ जाती है जब पता लगता है कि नौकर बना ऑफिसर गैंगस्टर डिंपल के प्यार में पड़ जाता है और उससे शादी करके आ जाता है। दूसरे केस में काले धन पता लगाने में एक फिल्म स्टार को गिरफ्तार कर लेते हैं और अफसरों की मूर्खता से खुद फंस जाते हैं। इन सब के बीच हास्य की स्थिति उत्पन्न होती है अंत में ऐसे हालात बनते हैं कि डीएसपी न घर के रहते हैं न घाट के और अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सीआईडी ऑफिस और गैंगस्टर के घर पर कई मज़ेदार स्थितियां घटित होती हैं, जिससे दर्शक खूब आनंदित होते हैं। नाटक में रोज सैनी (डिम्पल), एसपी सिंह सेंगर (डीएसपी), अन्नू शर्मा (डीएसपी की पत्नी), मंजू शर्मा (डीएसपी की बेटी) के साथ अतुल नन्दरा और रचित माथुर ने सीआईडी अफसर की भूमिका में बेहतरीन अभिनय किया। प्रज्ञा पांडे, लवकेश, पूजा और तुषार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, गुरु मेहरोत्रा, सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रीटा शर्मा और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट