कम कीमत… जबरदस्त माइलेज! धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 5 किफायती बाइक्स
इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस सेग्मेंट की मोटरसाइकिलों को खूब पसंद किया जाता है. बीते जनवरी महीने में भी हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों की जमकर बिक्री हुई है. वहीं बजाज ऑटो और होंडा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. तो आइय जानते हैं बीते महीने देश की 5 सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक्स के बारे में-
कम्यूटर सेग्मेंट में हीरो स्पलेंडर का कोई जवाब नहीं है, स्प्लेंडर रेंज में प्लस से लेकर आई-टेक तक कई मॉडल शामिल हैं. हालांकि सबसे ज्यादा Splendor Plus को पसंद किया जाता है. इसकी कीमत 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तक जाती है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में बाइक के कुल 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए कुल 2,08,263 यूनिट्स के मुकाबले 25.7% ज्यादा है. ये बाइक अपने बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जानी जाती है.
कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ड्रम ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर से लैस हीरो स्प्लेंडर में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जो कि भारी ट्रैफिक के दौरान भी आपको आरामदेह राइड प्रदान करता है.
होंडा की कम्यूटर बाइक शाइन भी लोगों को खूब पसंद आ रही है, ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बनी है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस बाइक के कुल 99,878 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 1,05,159 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है. इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 78,687 रुपये से लेकर 84,187 रुपये तक जाती है. बाजार में इस बाइक को हीरो स्प्लेंडर का सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी माना जाता है.
कंपनी ने इस बाइक में 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ACG (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) साइलेंट स्टार्टर ऑप्शन के साथ-साथ फाइव-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ये तकनीक बेहद उपयोगी है, जो कि बाइक के नॉयस लेवल को कम से कम रखती है.
दशकों से बजाज पल्सर अपने प्राइस सेग्मेंट की सबसे मशहूर बाइक में से एक रही है. कंपनी ने हाल ही में Pulsar 220F की भी बुकिंग शुरु की है, जिसे महज 500 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. पल्सर रेंज में 125 सीसी से लेकर 250सीसी इंजन क्षमता में कई मॉडल आते हैं और यहां पर सभी मॉडलों की सामूहिक बिक्री शामिल की गई है. बीते जनवरी महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 84,279 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल महज 66,839 यूनिट्स थी. इसके बेस मॉडल Pulsar 125 की कीमत 85,152 रुपये से लेकर 91,642 रुपये के बीच है.
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती बाइक हीरो एचएफ सीरीज में भी दो मॉडल हैं, एक है HF 100 और दूसरा है HF Deluxe, इन दोनों बाइक्स के लुक और डिज़ाइन में बहुत ही मामूली अंतर है, जो कि ग्राफिक्स के तौर पर देखने को मिलता है. HF 100 की शुरुआती कीमत 56,968 रुपये और और HF Deluxe की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में एचएफ सीरीज के कुल 47,840 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 85,926 यूनिट्स के मुकाबले 44 प्रतिशत कम है.
हीरो एचएफ सीरीज में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वही इंजन है जो कि आपको स्प्लेंडर में भी मिलता है. किफायती होने के नाते इस बाइक में बेसिक फीचर्स की दिए गए हैं. नए अपडेट के बाद कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज तकरीबन 9 प्रतिशत बढ़ गया है. ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है.
बजाज ऑटो की किफायती बाइक्स में से एक प्लैटिना देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली मोटरसाइकिल बनी है. घरेलू बाजार में ये बाइक दो अलग-अलग इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. Platina 110 की शुरुआती कीमत 68,544 रुपये और Platina 100 की कीमत 65,856 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. लुक और डिजाइन दोनों बाइक्स का काफी हद तक एक जैसा ही है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में Platina रेंज के कुल 41,873 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 46,492 यूनिट्स थें.
Platina 100 में कंपनी ने 102 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक से सजी ये बाइक सामान्य तौर पर 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं Platina 110 में कंपनी ने 115.45 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है.
क्रमांक मॉडल बिक्री (जनवरी-23) बिक्री (जनवरी-22)
1 Hero Splendor 2,61,833 2,08,263
2 Honda Shine 99,878 1,05,159
3 Bajaj Pulsar 84,279 66,839
4 Hero HF Deluxe 47,840 85,926
5 Bajaj Platina 41,873 46,492