Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

किसानों को बड़ा झटका, अब 45 किलो की जगह 40 किलो की होंगी यूरिया की बोरियां, जानें क्या होंगी कीमतें

 


नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम का बैग 266.50 रुपये की एमआरपी पर किसानों को उपलब्ध होता है। लेकिन अब इसी कीमत पर सल्फर लेपित यूरिया ‘यूरिया गोल्ड के नाम पर मिलेगी लेकिन यूरिया की मात्रा सिर्फ 40 किलोग्राम ही होगी। प्रति बैग यूरिया गोल्ड का शुद्ध वजन पारंपरिक नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम के मुकाबले 40 किलोग्राम है जिससे प्रभावी रूप से नया उत्पाद लगभग 30 रुपये महंगा हो गया है

केंद्र सरकार ने सल्फर लेपित यूरिया को यूरिया गोल्ड के नाम से लॉन्च करने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने सभी उर्वरक विनिर्माण कंपनियों के एमडी एवं सीएमडी को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस संबंध में, सक्षम प्राधिकारी ने 40 किलोग्राम के बैग में सल्फर लेपित यूरिया को नीम लेपित यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के समान एमआरपी पर शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 266.50 रुपये होगी। नए सल्फर लेपित यूरिया ‘यूरिया गोल्ड की घोषणा के 06 महीने बाद सब्सिडी में कटौती की आशंका व्यक्त की जा रही थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------