बुकिंग सर्विस ने मालदीव की उड़ानों उड़ानों को किया निलंबित, बुरा फंसा मालदीव, EaseMyTrip का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब मालदीव आर्थिक मोर्चे पर भी संकट में नजर आ रहा है। खबर है कि अब मालदीव की फ्लाइट्स को भी निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, खबरें हैं कि टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रितों को मालदीव सरकार ने निलंबित कर दिया है। खास बात है कि बयान ऐसे समय पर आए हैं, जब नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे पर रवाना हो रहे हैं।

खबर है कि EaseMyTrip ने मालदीव यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बुकिंग सर्विस ने मालदीव की उड़ानों को रद्द कर दिया है। कंपनी के CEO निशांत पिट्टी ने लिखा, ‘हमारे देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है।’ खास बात है कि मामला तूल पकड़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड हो रहा है।

मालदीव का पर्यटन भारतीय पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। सबसे ज्यादा भारतीय पर्यटक मालदीव घूमने जा रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं। दिसंबर 2023 तक मालदीव में आने वाले पर्यटकों में भारतीय पर्यटक सबसे ज्यादा थे। मालदीव पर्यटन मंत्रालय के अनुसार 13 दिसंबर तक कुल 17,57,939 पर्यटक पहुंचे, जो 2022 में दर्ज 15 लाख की तुलना में 12.6 प्रतिशत अधिक हैं। विमानन डाटा ने यह भी संकेत दिया है कि मालदीव कुछ वर्षों तक पर्यटन स्थल के रूप में भारतीयों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बना रहा।

ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए मालदीव में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री अहमद महलूफ ने रविवार को कहा कि जारी अभियान से मालदीव पर खासा असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे होने वाले नुकसान से उबरना भी काफी मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने लिखा, ‘हमारे सबसे करीबी पड़ोसी पर संवेदनशील टिप्पणी करने के मामले के बढ़ने को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। भारतीयों का मालदीव को बॉयकॉट करने से हमारी अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा। ऐसे अभियान से उबरना हमारे लिए काफी मुश्किल होगा। मैं सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील करता हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत हमेशा हमारा सबसे करीबी पड़ोसी रहेगा। यह सच है। हम भारत और भारतीयों से प्यार करते हैं। मालदीव में उनका हमेशा स्वागत है। कुछ मालदीव वासियों की तरफ से भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गईं टिप्पणियों पर मालदीव का आम नागरिक होने के तौर पर मैं माफी मांगता हूं।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper