कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 16 हजार नए मामले, 24 मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,135 नए मामले आए हैं। इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल यानि रविवार को देश में वायरस के 16,103 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 13,958 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर अब 1 लाख 13 हजार 864 हो गए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.26 फीसद है। वहीं रिकवरी रेट 98.53 फीसद है। कोरोना से अब तक 5 लाख 25 हजार 199 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3 लाख 32 हजार 978 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86 करोड़ 39 लाख 99 हजार 907 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि डेली पाजिटिविटी दर 4.85 फीसद है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.74 हो गई है।