Top Newsदेशराज्य

कोरोना ने एक बार फिर बरपाया कहर! 1 दिन में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, 29 लोगों की हो गई मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 1 दिन में 12,591 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 10,827 लोग रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा केरल ने 11 पुरानी मौतों का डेटा भी कल दर्ज किया है, जिससे बीते 1 दिन में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 की वजह से अकेले दिल्ली में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 4-4 मौतें हो गई हैं. इस बीच, सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

बता दें कि देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 12,591 नए मामले रजिस्टर होने के बाद भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है. हैरानी की बात है कि ये पिछले करीब 8 महीने में 1 दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,230 हो गई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है. भारत में अभी तक 4,42,61,476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220,66,28,332 डोज लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 तक कुल 20 लाख कोरोना केस हो गए थे और पिछले साल 25 जनवरी को ये केस 4 करोड़ के पार चले गए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------