बिजनेस

क्या आप भी कराना चाहते हैं बैंक में एफडी? इस बैंक ने बढ़ा दी ब्याज दरें, दे रहा 7% से ज्यादा इंटरेस्ट

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर की बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 03.05.2023 से प्रभावी हैं. ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.25 फीसदी से 6.60 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

नई ब्याज दरों के हिसाब से धनलक्ष्मी बैंक 555 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, बैंक सीनियर सीटिजन को 1 वर्ष और उससे ज्यादा अवधि की सभी डॉमेस्टिक एफडी के लिए 0.50 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज दे रहा है.

बैंक 7 से 14 दिनों के भीतर परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25% की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि धनलक्ष्मी बैंक अब अगले 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर देगा. बैंक अब 46 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 6.00% की ब्याज दर और 91 दिनों से 179 दिनों की जमा अवधि पर 6.25% की ब्याज दर दे रहा है.

180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 6.50% की ब्याज दर मिलेगी. वहीं, 1 वर्ष से 2 वर्षों तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% की ब्याज दर प्राप्त होगी. 555 दिनों (18 महीने और 7 दिन) में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक 7.25% की दर ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक और 3 साल तक की जमा राशि पर ब्याज दर 6.50% होगी.

बैंक तीन साल से अधिक और पांच साल तक की जमा राशि पर 6.60% की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. बैंक ने 1111 दिनों के लिए जमा राशि पर अपनी ब्याज दर बढ़ाकर 6.60% कर दी है. धनलक्ष्मी बैंक में पांच साल से अधिक और दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए ब्याज दर 6.60% है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------