खड़गे तेलंगाना में करेंगे संबोधित, राहुल व प्रियंका राजस्थान में करेंगे रैली
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को तेलंगाना में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राजस्थान में पांच रैलियां करेंगे। ।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, खड़गे बुधवार को तेलंगाना के आलमपुर और नलगोंडा विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे। वह सबसे पहले दोपहर 1.30 बजे एक आलमपुर के लीजा टाउन इलाके में और फिर शाम 4.30 बजे मैरिगुडा ग्राउंड, नलगोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे। तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है।
इस बीच, राहुल गांधी दोपहर 12 बजे राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में संबोधित करेंगे, जबकि दूसरी रैली भरतपुर में दोपहर 1.30 बजे होगी। आखिरी सभा दोपहर 3 बजे गंगापुर, गंगापुर सिटी जिले में होगी। उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा दोपहर 12.30 बजे चूरी और 2.30 बजेशाहपुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी। राजस्थान में 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।