गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग करके लौटी उन्नति चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
सम्भल। गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग करके लौटी उन्नति चौधरी का हुआ भव्य स्वागत नगर चन्दौसी जिला सम्भल के नागरिकों द्वारा किया गया वहीं पर बाल कलयाण समिति सदस्य, उनकी माता नूतन चौधरी को प्रदेश के सभी जनपदों से बधाई एवं शुभकामनाये मिल रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रदेश के सम्भल जिले की उन्नति चौधरी नारी शक्ति महारानी लक्ष्मीबाई थीम पर होने वाली परेड की सदस्य बनकर कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग किया तथा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्म्मू को सलामी दी। परेड तक पहुॅचने के लिए कई चरणो को पार कर बहॉ पहुॅची तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में की शामिल होकर जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन किया।अपने परिवार एवं नगर वापसी पर स्टेशन पर पटका, पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के 50 से अधिक जनपदो की बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने भी बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्नति चौधरी की माता नूतन चौधरी तथा दादा शिव सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव के पल है जिनको व्यक्त करने क ेलिए हमारे पास शब्द नहीं है। इससे यह शाबित होता है वर्तमान सरकार सभी केलिए आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही ळै। बस आपको अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे।
विभिन्न जनपदों से बधाई देेने वाले बाल कल्याण समिति के माननीय सदस्य, अरविन्द कुमार, डा0 पंकज मालवीय, हरी मोहन गुप्ता, डा0 शीला सिंह, नीलम राय, बबिता सक्सेना, सविता मलपानी, अंजुम, अवनीश चन्द्र मिश्रा, सिद्धार्थ तिवारी, गीता सिंह, रीता सिंह, ज्योति मेहरोत्रा, ज्योत्सना कुमारी, एलपी अम्बेश, पिकंीं, प्रियंका श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, पं. राम अवतार त्रिपाठी, संजीव त्योगी, शिखा शर्मा, शिव विजय सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा अजय श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, सुमन सिंह, सीबी सिंह, के.डी. द्विवेदी, अमित चन्देल, अजय कुमार पाण्डेय, रंजना चौबे, कुंवर मुनीश्वर सिंह, ओपी तिवारी, मो0 ताहिर, मिलिन्द द्विवेदी आदि ने शुभकामनाये एवं अशीर्वाद दिया।