जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज का किया निरीक्षण

बरेली, 04 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता के रजिस्टर को देखा एवं निर्देश दिये कि चिकित्सालय में जो भी दवाएं उपलब्ध ना हो उनकी शीघ्र मांग करते हुए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बने कोल्ड चेन रूम में रखी दवाओं, इंजेक्शनस आदि को भी देखा और पाया कि समस्त दवाएं उचित तापमान पर स्टोर की गयी हैं। उन्होंने कोल्ड चेन के टेंपरेचर का कैलिब्रेशन कराने के निर्देश दिए तथा दवाइयों के उचित रखरखाव पाए जाने पर चीफ फार्मासिस्ट की प्रशंसा भी की।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा निर्माण कार्य समयान्तर्गत में पूर्ण किया जाये।  निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper