राज्य

गर्मियों के मौसम में इन फूड्स को खाने से बचें, वरना तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर

नई दिल्ली. मौसम बदलते ही लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्या सताने लगती हैं. गर्मियों के सीजन में सबसे ज्यादा लोगों को शरीर में पानी की कमी होने की शिकायत रहती है. वहीं ये मौसम डायबिटीज मरीजों के लिए भी काफी नाजुक होता है. गर्मियों में व्यक्ति में बार-बार पेशाब जाने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में डायबिटीज मरीजों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम नहीं है, तो आज से ही इन चीजों को खाने से परहेज करें…

डायबिटीज के मरीजों को गर्मियों में सूजी के सेवन से परहेज करना चाहिए. जैसा कि हम सब जानते हैं, कि सूजी से कई स्वादिष्ट स्नैक्स बनाए जाते हैं. हालांकि सूजी से नाश्ता बनाने में काफी कम समय भी लगता है. लेकिन सूजी में स्टार्च की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को सूजी के सेवन से बचना चाहिए.

मौसम कैसी भी हो, गर्मियां या सर्दियां अगर आप अधिक तेल वाले फूड्स का सेवन करते हैं, तो इससे सेहत को कई नुकसान पहुंचते हैं. ऑयली फूड्स खासकर डायबिटीज रोगियों के लिए हानिकारक होते हैं. क्योंकि इनके सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है.

आप जानते होंगे कि शुगर पेशेंट्स के लिए आलू और शकरकंद खाना बिल्कुल मना होता है. दरअसल, अन्य सब्जियों की तुलना में इनमें अधिक कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. जो मधुमेह रोगियों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें.

गर्मियों में लोगों को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद होता है. आपको बता दें, आइसक्रीम में चीनी और कैलोरी की अधिक मात्रा पाई जाती है. इसलिए शुगर रोगियों के लिए आइसक्रीम का सेवन भी मना होता है. इससे मरीज के रक्त शर्करा का स्तर बढ़ सकता है. हालांकि, कुछ शुगर-फ्री, लो-कैलोरी आइसक्रीम भी होती हैं.

चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग स्वीट ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. साथ ही हाइड्रेट रहने के लिए पैक्ड जूस का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप डायबिटीज मरीज हैं, तो इन ड्रिंक्स का सेवन तुरंत बंद कर दें. इसकी जगह आप शरीर को हाइड्रेट करने के लिए नींबू पानी, कोल्ड कॉफी, छाछ या स्मूदी पी सकते हैं.

---------------------------------------------------------------------------------------------------