देशराजनीतिराज्य

गुजरात में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, एआईएमआईएम का नहीं खुला खाता, जानिए कितने मिले वोट, पढ़े ताजा अपडेट

गुजरात. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ गई है। राज्य में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भाजपा 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दावों से बेहद दूर रह गई है। कांग्रेस करीब 20 और आम आदमी पार्टी आधे दर्जन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

भगवा आंधी में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी को भी कोई खास सफलता नहीं मिली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार ने भुज सीट पर जरूर दम दिखाया। ओवैसी की पार्टी ने यहां कांग्रेस को बड़ा झटका दिया और दूसरा स्थान कब्जाया। भुज से एआईएमआईएम उम्मीदवार सकील महामाद सामा दूसरे नंबर पर हैं। वह काफी देर तक सबसे आगे रहे, लेकिन बाद में भाजपा के केशुभाई शिवादास पटेल से पिछड़ गए।

ओवैसी की पार्टी ने गुजरात में इस बार 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एआईएमआईएम को सुबह 10:40 तक 0.42% वोट शेयर मिले हैं। भाजपा को करीब 54 फीसदी वोटशेयर मिले हैं। कांग्रेस को 26.50 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 12.88 फीसदी वोटशेयर पर कब्जा किया है। ओवैसी ने गुजरात में कई सीटों पर प्रचार किया और मुस्लिम वोटर्स के बीच अपनी पार्टी की पकड़ बनाने की भरसक कोशिश की।