धर्मलाइफस्टाइल

घर की छत पर न रखें इन चीजों को, हर वक्त रहेगी पैसे की कमी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छत पर कान न आने वाली वस्तुओं को रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। जो हमारे ऊपर बुरा प्रभाव डालती है। वहीं, इससे मां लक्ष्मी भी रूठ जाती है और हमेशा धन की कमी रहती है। ज्योतिष के अनुसार घर की छत को हमे हमेशा साफ रखना चाहिए। वहीं छप पर कुछ चीजों को रखना बेहद ही अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि घर की छत पर किन वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए…

घर की छत पर ना रखें ये सामान

  • मटके, टूटे गमले – मटके, टूटे-फूटे गमले रखना अशुभ माना जाता है .
  • कबाड़ – किसी भी प्रकार का कबाड़ रखा रखना अशुभ माना जाता है.
  • बांस – घर की छत पर बांस को रखना अशुभ माना जाता है.
  • झाड़ू – घर की छत पर झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए.
  • रस्सी – घर की छत पर कपड़े सुखाने की रस्सी बांध दें.
  • जंग लगा हुआ सामान – जंग लगा हुआ लोहे का कोई सामान घर की छत पर ना रखें.
  • लकड़ी का सामान – छत पर किसी भी प्रकार का बेकार लकड़ी का सामान ना रखें.
  • रद्दी – घर की छत पर अखबार या कॉपी किताब की रद्दी ना रखें.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------