घर की नकारात्मकता को दूर करता है मोरपंख
नई दिल्ली: ज्योतिष में मोर पंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, ज्योतिषशात्र में बताया गया है की घर में मोरपंख के उपायों को करने से कुंडली के नौ ग्रहों से संबंधित दोष भी दूर हो सकते हैं. श्रीकृष्ण अपने सर पर मोर पंख को धारण करते थे, और देवराज इंद्र देव मोर पंख के सिंहासन पर बैठते थे. इस सब बातो से मोरपंख उपयोगिता की उपयोगिता का पता चलता है.
1- ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है की अगर कोई व्यक्ति मोरपंख के उपायों को करता है तो सभी प्रकार के रोग और ग्रहदोष दूर हो सकते है, इसके अलावा घर में मोरपंख रखने से घर मसुख और समृद्धि आती है.
2- मोरपंख के अंदर बहुत ऊर्जा मौजूद होती है जिससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. और घर में सकारात्मकता का संचार होता है,यदि आप अपने दिमाग को तेज करना चाहते है तो रात में सोने से पहले ताइये के नीचे मोरपंख को रखकर सोये,
3- अगर आपकी कुंडली में राहु केतु अशुभ स्थान पर है या आपको बुरे सपने आते है तो अपने घर के मंदिर में मोरपंख को रखकर उसकी पूजा करे,