घर में लगा दिये ये 5 पौधे तो हो जाएंगे बर्बाद, आएगी आर्थिक तंगी, कहीं आपने भी तो नहीं लगा रखें ये पौधे, आज ही उखाड़ फेंके
नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र के हिसाब से कुछ ऐसे पौधों होते हैं जिन्हें घर या घर के आसपास नहीं लगाया जाता है. आज हम आपको इन्हें के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे की इनसे क्या हानि होती है और इनके दिशा स्थान क्या होना चाहिए…
घरों को सजाने के लिए कई लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन उन्हें इससे जुड़े वास्तु के बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसे में उनपर बुरा प्रभाव पड़ता है और वो नकारात्मक ऊर्जा का शिकार हो जाते हैं. उन्हें वास्तु दोष लगता है और घर की तरक्की रुक जाती है. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो पौधे जिसे घर पर नहीं लगाना चाहिए.
कैक्टस का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि कैक्टस के पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा ऐती है और घर में दुर्भाग्य शुरू हो जाता है.
बोनसाई के पौधे देखने में तो आकर्षक होते हैं और खूबसूरती बढ़ाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो बोन्साई के पौधे से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और इससे घर की तरक्की रूक सकती है.
हमें दरवाजे पर इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और इससे पारिवारिक कलह बढ़ती है.
दरवाजे पर हमें मेहंदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसमें बुरी आत्मा का वास होता है. घर के दरवाजे पर ये पौधा होने से नकारात्मकता फैलती है और परिवार के लोग मानसिक अशांति आती है.
खजीर आपकी सेहत तो बना सकता है, लेकिन घर में इसका पौधा किस्मत बिगाड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खजूर का पेड़ लगाने से परिवार के सदस्य परेशान रहते हैं और आर्थिक तंगी उठानी पड़ी है.