धर्मलाइफस्टाइल

घर में लग जाएगा धन-दौलत का अंबार!, बस दरवाजे पर लगा लें इन खास पत्तों से बना वंदनवार

नई दिल्ली। घर में शुभ कार्य आरंभ करने से पहले लोग अपने घर के बाद वंदनवार जरूर लगाते हैं. आइए आज आपको वंदनवार का महत्व विस्तार से बताते हैं.वंदनवार कुछ विशेष पत्तों से बना हुआ एक झालर होती है, जो आमतौर पर मुख्य द्वार पर

यह अत्यंत शुभ होता है और इसलिए शुभ व मांगलिक कार्यों में इसे लगाना अनिवार्य है. कहते हैं कि इसे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है. वंदनवार आम के या अशोक के पत्तों से बनाया जाता है. पत्तों को पीले सूत या सूत की रस्सी में पिरोकर वंदनवार बनाया जाता है.

कुछ लोग कौड़ियों या नारियल के रेशों का वंदनवार भी बनाते हैं. इसे मंगल कार्य के होने पर बांधते हैं और अगले मंगल कार्य तक नहीं हटाते हैं. आम के पत्तों के वंदनवार से घर में खुशहाली बनी रहती है. वहीं, अशोक के पत्तों के वंदनवार से घर में आर्थिक सम्पन्नता आती है. जबकि नारियल के रेशों से बना वंदनवार रोग, बीमारियों और कर्जों से बचाव करता है. आप इनमें से कोई भी वंदनवार लगा सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------