जनपद की प्रमुख क्षतिग्रस्त सडकों की आगामी त्योहारों से पूर्व मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए: मंडलायुक्त
बरेली: मा0 मुख्यमत्री जी द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , जिसमें आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुयी प्रमुख सड़कों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में मंडलायुक्त ने मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुपालन में नगर निगम, बीडीए एवं पीडब्लूडी विभागों को निर्देश दिये कि जनपद की प्रमुख क्षतिग्रस्त सड़कों को आगामी त्यौहारों से पूर्व मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रमुख सड़कों में गड्ढ़े हो गए हैं उन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा अनुपालन आख्या भी दिनांक 22 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बरेली से ए सी सक्सेना ।