उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति कार्ड की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 24 सितंबर । मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनाने की प्रगति अच्छी चल रही है जो कि एक अच्छी बात है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनवाया जाये और जो फर्जी आधार कार्ड सेण्टर पर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि बैंकों में आधार कार्ड बनाने के कार्य में सुधार लाया जाये।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर श्री वी0के0 अरोड़ा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------