उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 28 दिसंबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने आधार अनुश्रवण समिति की समीक्षा करते हुये 0 से 5 वर्ष एवं 5 से 18 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा संगिनी की सहयोग से बनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में तीन-तीन किट लगाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार बनवाकर कार्य में प्रगति लायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र सचिव द्वारा तथा शहरी क्षेत्र में लेखपाल द्वारा बनाने की आवश्यक कार्यवाही की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------