उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बरेली रायफल क्लब की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 03 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल बरेली रायफल क्लब की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में रायफल क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से शूटिंग प्रशिक्षण हेतु एक योग्य कोच रखने का निर्णय लिया गया, जिससे शूटिंग सीखने वाले समस्त बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो सके और वह विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जनपद का प्रतिनिधित्व कर नाम रोशन कर सकें।

बैठक में पांच शस्त्र खुली निविदा से उच्च गुणवत्ता के क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें दो एयर रायफल, दो एयर पिस्टल तथा एक 22 बोर शामिल हैं। अध्यक्ष के रुप में जिलाधिकारी ने समस्त शस्त्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निर्धारित करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में शस्त्र लाइसेंसधारियों का पांच वर्ष का शुल्क 500 रुपये करने तथा रायफल क्लब का इनकम टैक्स रिटर्न भरने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में क्लब के महासचिव/ नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सचिव डॉ के0बी0 त्रिपाठी, क्रीड़ा सचिव कमल सेन, उपाध्यक्ष सरदार दमन सिंह, आय व्यय निरीक्षक कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, संरक्षक/कोच आदेश कुमार दीक्षित, महिपाल सिंह यादव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------