जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 09 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में सैम बच्चों की संख्या अधिक बढ़ रही है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सैम तथा मैम बच्चों की जो भी फीडिंग की जाये, वह फीडिंग सही ही की जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो बच्चे लाल श्रेणी में हैं उन बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया जाये तथा उनको सामान श्रेणी में भी लाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुष्टाहार वितरण समय से किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेध श्याम, जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह, जिला गन्ना अधिकारी श्री यशपाल सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper