मण्डलायुक्त ने पर्यावरण संतुलन, सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु 22 जुलाई को वृक्षारोपण दिवस पर पौध रोपण कर ग्राम वन,वन्दन वन,आयुष वन की स्थापना करने में सहयोग दें उसी दिन जनपद में पौध रोपण हेतु पौधों की निकाली जायेगी बारात

सोनभद्र,जिले के नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश मे 35 करोड़ पौधरोपण किया जाना है, राज्य में वर्षाकाल प्रारम्भ हे चुका है, यह मौसम पौधरोपण के लिए आदर्श है, विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण में आप सभी के भरपुर उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता से पौधरोपण का नया रिकाॅर्ड बनाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर जनपद सोनभद्र में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाना है, पौधरोपण के इस अभियान में जिन विभाग के अधिकारियों को जो भी लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, वह उसके अनुरूप गढ्ढे की खुदायी की कार्यवाही व पौध रोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां 21 जुलाई को कर ली जाये, उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि लगाये गये पौधे सुरक्षित रह सके, उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में चारागाह व ग्राम समाज की जमीनों, अमृत सरोवर के किनारे व सड़कों के किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि चारागाह की जमीन पर जो अवैध तरीके से काबिज हैं, उन्हें हटाया जाये और उस स्थान पर भी वृक्षारोपण कराया जाये, उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अब तक पौधों का उठान नहीं किया गया है, वह कल तक अनिवार्य रूप से पौधे का उठान कराना सुनिश्चित करेंगें, उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी पौधरोपण हेतु खोदे गये गढ्ढे का निरीक्षण करें और पौध रोपण हेतु जिन विभागों को जो भी लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उनके अनुरूप वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें और रोपित किये जाने वाले पौधों की संख्या के आंकड़े गलत तरीके से प्रस्तुत न करें, जिन विभागों को पौधरोपण अभियान से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो वह समय रहते उसकी जानकारी उपलब्ध करा दें। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसके अनुरूप सभी अधिकारीगण ससमय कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें, इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज ने बताया कि 22 जुलाई को जनपद में पौध रोपण हेतु पौधों की बारात निकाली जायेगी, इस बारात में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में बालकों को पिपल, पाकड़ एवं बरगद के साथ रथ पर सवार किया जायेगा,  रामलीला मैदान से आर0एस0एम0 स्कूल तक पौधों की बारात निकाली जायेगी, जिसमें जनप्रतिनिधिगण व सामजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगें, इस अभियान के तहत जनपद में पौध रोपण कर ग्राम वन,वन्दन वन, आयुष वन की स्थापना भी की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, डी0एफ0ओ0 ओबरा, डी0एफ0ओ0 कैमूर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper