उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी हेतु की गयी तैयारियों का किया निरीक्षण

 

बरेली , 28 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में दिनांक 01 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) हेतु की गयी तैयारियों का
परसाखेड़ा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयरहाउस पहुंच कर निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने एफएलसी हेतु लगाई गयी टेबिलों आदि की व्यवस्थाओं को देखा तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सन्तोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------