पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल ग्राम रनिवा रुदऊ तहसील भीटी ज़िला अंबेडकर नगर राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में ग्राम प्रधान ओंकार वर्मा की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनाई गई ।

श्री शास्त्री जी की चित्र पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी और मूल्य आधारित राजनीति करने वाले महान राजनेता थे. देश के किसानों जवानों के सच्चे हितैषी थे. रालोद के अयोध्या मंडल के अध्यक्ष आचार्य शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीकन थे.

रालोद के वरिष्ठ नेता दीपक यादव ने कहा कि शास्त्री जी हरित क्रांति के नायक थे. ग्राम प्रधान श्री ओंकार वर्मा ने कहा कि देश का किसान नौजवान शास्त्री जी को अपना मसीहा समझता था. उक्त पुण्य तिथि कार्यक्रम में बृजेश दूबे , दान बहादुर तिवारी , विनोद तिवारी, रालोद नेता शिव वर्मा , हरीराम राजभर ,महेंद्र श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper