उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न ईदगाह/मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बरेली, 17 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाकरगंज स्थित ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी ने किला, आलमगीरीगंज, सैलानी रोड, मीरा की पैठ, जगतपुर, वनखंडीनाथ, चक महमूद, शहदाना, कोहाड़ापीर, मोहल्ला घोसियान, गुलाब नगर, कोतवाली क्षेत्र, कुतुबखाना, मनिहार चौराहा, मठ की चौकी लाल मस्जिद, पुराना शहर , सैलानी, मीरा की पैठ, जगतपुर बजरिया, रोहिलखंड चौकी बीसलपुर चौराहा, कांकर टोला, प्रेम नगर धर्म कांटा, गढ़ी चौकी, बिहारीपुर तथा राजेंद्र नगर आदि क्षेत्र के मार्गों पर स्थित मस्जिदों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था
को परखा।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा नगर निगम को साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper