जिलाधिकारी ने की जेल समिति और जिला कौशल समिति प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक
रायबरेली,25 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जेल समिति एवं जिला कौशल समिति प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ समीक्षा बैठक बचत भवन में की। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से इस संबंध में अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिला सेवा योजन अधिकारी तनूजा यादव द्वारा कर में प्रगति नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी की अगली बार कार्य मे प्रगति नहीं हुई तो कड़ी प्रशानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी में जेल में बंद कैदियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी ली। जीजीआईसी और कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं की प्रशिक्षण दर कम होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा बताया गया कि बच्चे विद्यालय छोड़ के चले जाते है जिसके कारण उनका आंकड़ा पूरा नहीं हो पता। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उन कारणों का पता लगाया जाए कि बच्चे क्यों विद्यालय छोड़ के जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल संस्थान ठीक से कार्य करें। यदि वह ठीक से कार्य नहीं करते हैं तो उनका भुगतान रोक दिया जाएगा। समिति के सदस्य समय समय पर संस्थानों का निरीक्षण करते रहे और यह सुनिश्चित किया जाए की चिंहित स्थान पर ही संस्थान क्रियाशील हो। जिलाधिकारी ने संस्थाओं के सदस्यों से कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो प्रशासन से संपर्क करें। साथ ही स्थानीय स्तर पर ग्रामीण प्रधानों से सहयोग ले।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्ना लाल उपस्थित रहे।