जिलाधिकारी ने केसर शुगर मिल के पदाधिकारियों के साथ किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में बैठक की
बरेली, 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस तहसील बहेड़ी में स्थित केसर शुगर मिल के पदाधिकारियों के साथ किसानों का 122 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान लम्बित होने के परिपेक्ष्य में बैठक की।
ज्ञातव्य हो कि विगत सप्ताह हुये किसान दिवस में बहेड़ी के किसान बन्धुओं द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था और जिलाधिकारी से मिलकर गन्ना मूल्य भुगतान कराने की अपील की थी।
उक्त सम्बन्ध में कल जिलाधिकारी ने बहेड़ी स्थिति केसर शुगर मिल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की तथा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान मिल की अतिरिक्त भूमि बेच कर यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, केसर शुगर मिल के पदाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------