जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान हेतु बैठक संपन्न

 

बरेली, 26 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं को मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसका कार्यक्रम निम्नवत है- विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 तक। विशेष अभियान तिथियां दिनांक 04 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार एवं 05 नवम्बर, 2023 रविवार, दिनांक 25 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, दिनांक 26 नवम्बर, 2023 दिन रविवार, 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार, 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से कहा है कि फार्म-6 उनके लिये है जो विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे और प्रथम बार आवेदन कर रहे हैं नए मतदाता के पंजीकरण हेतु। फार्म-7 निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिये। फार्म-8 निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु उपयोग में लाया जायेगा। सम्बंधित फार्म भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें।

आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग  प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है। अपने बूथ में एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों को विधानसभावार/मतदेय स्थल की सूची, नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर की सूची तथा वोटर लिस्ट इस आशय से निशुल्क हस्तगत करायी जायेगी, जिससे उक्त मतदेय स्थलवार अपने-अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर के सूची निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची में शतप्रतिशत पात्र लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य है, इस दिशा में कार्य किया जाये। महिलाओं व युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया जाये, जिस हेतु इण्टर कॉलेजों में बीएलओ/इआरओ को भेजकर अर्ह आयु वर्ग के प्रत्येक छात्र/छात्रा का फार्म-6 भरवाया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक बीएलओ प्राप्त फार्म-6, 7 व 8 का रजिस्टर मेनटेन करें, जिसमें नाम, आयु, लिंग व मोबाइल नम्बर जैसी आवश्यक जानकारियां अंकित करें तथा फार्म-8 किन कारणों से भरा जाता है उनका प्रचार-प्रसार करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत चुनावों के आधार पर एडवर्स एपिक रेश्यो वाले 50 टॉप बूथों का विवरण निकालें और उन पर 18 से 19 व 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो बूथ पिंक बूथ व मॉडल बूथ बनाये जाते हैं उनकी वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर लें कि वास्तव में उसकी बिल्डिंग मॉडल बूथ के अनुरूप है या नहीं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper