उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील बहेड़ी में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली , 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ तहसील बहेड़ी में उप जिलाधिकारी बहेड़ी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, लेखपालों व ग्राम सचिवों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की थी।

बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो भी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जो निर्वाचन को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात को लेकर संवेदनशील है कि पोलिंग पर्सन के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना होने पाये। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट